Saturday, May 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » व्यापारियों ने डीएम को ज्ञापन देकर नोटबंदी से होने वाली परेशानियों के समाधान की मांग की

व्यापारियों ने डीएम को ज्ञापन देकर नोटबंदी से होने वाली परेशानियों के समाधान की मांग की

हाथरस, जन सामना संवाददाता। आज उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमण्डल के व्यापारियों द्वारा केन्द्र सरकार द्वारा की गई नोटबंदी से व्यापारियों को हो रही परेशानियों व खामियों को लेकर प्रधानमंत्री व वित्त मंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा गया। ज्ञापन में कहा गया है कि बैंक से पैसा निकासी की सीमा समाप्त की जाये, व्यापारियों की उधारी डूबने पर केन्द्र सरकार क्षतिपूर्ति की व्यवस्था करे, बैंक में 500 के नोटों की आपूर्ति बढायी जाये, पुराने नोट जमा करने की तिथि 30 जनवरी तक की जाये, कैशलैस व्यवस्था जबरन न थोपी जाये, जो धन पुराने नोटों के रूप में चालू खाते में 15 लाख रूपये तक जमा कराया है उनसे आयकर विभाग कोई पूछताछ न करे। सभी राजनैतिक दलों पर आयकर कानून लागू हो, लाइनों में मरे लोगों को 10 लाख का मुआवजा दें, 2000 का नोट बंदकर 1000 का नोट चलाया जाये, बैंकों में खेरीज जमा करने की व्यवस्था लागू हो आदि मांगे की हैं। ज्ञापन देने वालों में प्रदेश उपाध्यक्ष मदन मोहन अपना वाले, जिलाध्यक्ष राधेश्याम अग्रवाल, महामंत्री मनोज अग्रवाल, मोहन लाल अग्रवाल, नन्नूमल गुप्ता, अशोक कुमार आदि व्यापारी शामिल थे।